नहीं रोक पाई पुलिस- नेशनल हाईवे के बाद अब रेलवे ट्रैक भी जाम

नहीं रोक पाई पुलिस- नेशनल हाईवे के बाद अब रेलवे ट्रैक भी जाम

जालंधर। अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जम्मू नेशनल हाईवे पर जाम लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज रेलवे ट्रैक भी जाम कर दिया है। गन्ने का रेट बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों द्वारा अनिश्चितकाल के लिए रेलवे ट्रैक जाम किए जाने से लोगों की दुश्वारियां में निश्चित रूप से इजाफा होगा।

बृहस्पतिवार को पंजाब के जालंधर में दिल्ली- जम्मू नेशनल हाईवे- 44 पर गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए आंदोलन कर रहे किसानों ने अब रेलवे ट्रैक भी जाम कर दिया है जिसे अनिश्चितकालीन के लिए धरना देकर किसानों द्वारा जाम करने का ऐलान किया गया है।

बृहस्पतिवार को लुधियाना की तरफ जाते समय पीएपी चौक से कुछ दूरी पर स्थित धन्नो वाली फाटक के पास पहुंचकर किसानों ने रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे को बंद कर दिया है। रेलवे ट्रैक बंद होते ही शताब्दी एक्सप्रेस कपूरथला के फगवाड़ा में रोक दी गई है। जालंधर कैंट स्टेशन के पास हंगामा कर रहे किसानो की वजह से अब आम्रपाली एक्सप्रेस को जालंधर सिटी पर रोका जाएगा। उल्लेखनीय है कि किसानों द्वारा जाम किए गए इस रेलवे ट्रैक पर रोजाना 24 घंटे में 120 रेल गाड़ियों की आवाजाही होती है जो अब बुरी तरह से प्रभावित होगी।

Next Story
epmty
epmty
Top