लापरवाही पर पुलिस कमिश्नर का एक्शन- दो चौकी प्रभारी किये सस्पेंड

वाराणसी। लापरवाही के मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर की ओर से लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत दो चौकी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। कमिश्नर की इस कार्यवाही से अपने काम के प्रति लापरवाह एवं गैर जिम्मेदार बने रहने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
दरअसल वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की ओर से मंगलवार की रात ट्रैफिक पुलिस लाइन सभागार में थाना चौकी एवं हल्का प्रभारियों की बैठक ली गई थी।
कार्य की समीक्षा के दौरान जन शिकायतों में रुचि नहीं लेने और विवेचना में लापरवाही को लेकर चांदमारी चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार वर्मा तथा लालपुर चौकी प्रभारी प्रशांत पांडे को उन्होंने खरी खोटी सुनाई गई थी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर की ओर से दोनों को निलंबित किए जाने का फरमान सुनाया गया।
बैठक में उपस्थित थाना चौकी एवं हल्का प्रभारियों को पुलिस कमिश्नर की ओर से शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।
पुलिस कमिश्नर ने मुख्यमंत्री डैश बोर्ड के पैरामीटर के आधार पर किए जाने वाले मूल्यांकन एवं निरंतर पर्यवेक्षण में वाराणसी कमिश्नरेट को प्रदेश में सातवां स्थान मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को बधाई भी दी।