एक्शन में पुलिस कमिश्नर- दो थानेदार चौकी प्रभारी सस्पेंड- 13 थानेदार..

एक्शन में पुलिस कमिश्नर- दो थानेदार चौकी प्रभारी सस्पेंड- 13 थानेदार..

वाराणसी। काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में अंधाधुंध गोली चलाने की घटना के अलावा चार दिन में लूट एवं हत्या की 10 वारदातों के बाद कानून व्यवस्था पर खड़े हुए सवालों को लेकर एक्शन में आए पुलिस कमिश्नर ने कार्यवाही करते हुए दो थानेदार तथा एक चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। जोन के तेरह थानेदार हटाकर इधर से उधर भेजे गए हैं।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की ओर से कैंप कार्यालय पर बुलाई गई काशी, गोमती और वरुण जोन के अफसरों की बैठक में जेसीपी के अलावा तीनों जोन के डीसीपी, एडीसीपी तथा एसीपी समेत सभी थानेदार एवं एलआईयू अफसर शामिल हुए।

एक-एक अफसर से विस्तृत जानकारी लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने सबसे पहले थानेदारों से इलाके की वारदातों को लेकर सवाल जवाब किया और थानेदारों को फटकार लगाई। काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में फायरिंग किए जाने की घटना को लेकर पुलिस कमिश्नर ने दशाश्वमेध इंस्पेक्टर से पूछताछ की। बचाव में दिए गए जवानों को सुनकर नाराज हुए पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर राकेश पाल तथा चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए दोनों के खिलाफ जांच बैठा दी है।

उधर शिवपुर क्षेत्र में तीन दिनों के भीतर पांच स्थानों पर चोरी तथा एक चेन स्नेचिंग की वारदात को लेकर पूछे गए सवाल का जब थाना अध्यक्ष रवि शंकर त्रिपाठी द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया तो गुस्सा हुए कमिश्नर ने सभी के सामने थाना अध्यक्ष को फटकार लगाते हुए बैठक से भगा दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top