ढोल नगाड़े बजाती पहुंची पुलिस ने गैंगस्टर की 1 करोड़ की संपत्ति की जब्त

आगरा। ढोल नगाड़े बजाती हुई पहुंची पुलिस ने गैंगस्टर मोहम्मद इमरान की संपत्ति को जब्त कर लिया है। कुर्क की गई संपत्ति की कीमत तकरीबन 1 करोड रुपए होना बताई जा रही है।
शनिवार को महानगर की थाना हरिपर्वत पुलिस ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कराते हुए महानगर के थाना कोतवाली क्षेत्र में पहुंची।
पुलिस के मुताबिक मंटोला डोली कर का रहने वाला मोहम्मद इमरान थाना हरिपर्वत में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत नामजद है। पुलिस के अनुसार इमरान गैंग लीडर के रूप में सक्रिय था और उसने अपने गैंग के साथ मिलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हुए अवैध रूप से संपत्ति अर्जित कर ली थी। उसने अपने पिता के आर्थिक लाभ के लिए अपराधों के माध्यम से अवैध रूप से कमाई की।
पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही से पहले पूरे बाजार में मुनादी करवाई और इमरान के दो मंजिला भवन को कुर्क कर लिया। जिसकी कीमत तकरीबन 1 करोड रुपए होना बताई जा रही है।