झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला- लाठी डंडों से किये वार

फर्रुखाबाद। झगड़ा होने की सूचना पर पहुंची डायल- 112 टीम पर निरंकुश हुए ग्रामीणों ने हमला कर दिया, लाठी डंडों से किए गए प्रहार की चपेट में आकर घायल हुए दो पुलिस कर्मियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले सोनू की पत्नी सोनी द्वारा की गई शिकायत के बाद डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी।
जैसे ही पुलिस कर्मी घटना के संबंध में जानकारी लेने के लिए पूछताछ करने लगे, वैसे ही सोनी के परिवार के सदस्यों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।
आरोपियों में शामिल अमर सिंह उर्फ राजू, उसके भाई श्याम सिंह, टिकेंद्र सिंह, कनिष्क और एक अन्य ने लाठी डंडों का इस्तेमाल करने से पहले पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज की और उनकी वर्दी खींची।
विरोध करने पर उन्होंने लाठी डंडों से हमला कर दिया। दोनों सिपाहियों ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई।
ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले में सिपाही शुभम के कंधे कमर और सिर्फ पर चोटें आई है, दूसरे को भी घायल अवस्था में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दौड़ धूप कर रही है।