तीन अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तीन अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में सीपरी बाजार थाना पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोरों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक सदर (एसपी-सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मोटरसाइकिलों की चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को सीपरी बाजार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों शातिरों को सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में ग्वालियर रोड सूती मिल के पास से गिरफ्तार किया गया। इस गिरोह का सरगना कैलाश केवट निवासी समथर जनपद झांसी था , उसके गैंग में मिस्त्री विनय शर्मा और विकास शर्मा निवासी दतिया मध्य प्रदेश भी शामिल थे। विनय गाडियों के पुर्जों की हेरफेर का काम करता था। इनके पास से नौ मोटरसाइकिले , दो मोटरसाइकिलों के इंजन और चेसिस आदि बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि कैलाश मोटरसाइकिले चुराता था और उन्हें मिस्त्री विनय को तीन से साढ़े तीन हजार में देता था। विनय पुरानी मोटरसाइकिलों में चोरी की गयी मोटरसाइकिलों के पार्ट्स लगाकर पांच से छह हजार तक बेचता था।

कैलाश के खिलाफ पहले से भी मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शातिरों के खिलाफ उचित धाराओं मे मामला पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top