पुलिस भी हैरान-10 साल के किशोर ने 3 साल की बच्ची से किया रेप

नई दिल्ली। अबोध बच्ची के साथ सनसनीखेज रेप की घटना अंजाम दिए जाने की जानकारी सामने आई है। 10 साल के एक किशोर ने अपनी ही 3 वर्षीय चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। घर के पास ही पशुओं को बांधने के बाडे में किशोर द्वारा बच्ची के साथ रेप किया गया। इस संबंध में मासूम की दादी की ओर से पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराया गया है।
दरअसल इसी माह की 26 जून की दोपहर के समय राज्य के भीलवाडा जिले में 3 वर्षीय बालिका बाड़े में खेल रही थी। इसी दौरान जब बालिका की दादी बाड़े में बंधे पशुओं को पानी पिलाने के लिए पहुंची तो उसने पोती के चिल्लाने की आवाज सुनी। पोती के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनते ही दादी भागती हुई उसके पास पहुंची। घटनास्थल पर दादी ने 10 वर्षीय बालक को अपनी पोती के साथ दुर्व्यवहार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना के बाद दादी ने आरोपी को जमकर डांट फटकार लगाई और उसके घर पहुंच कर मां को उसके बेटे द्वारा की गई करतूत की जानकारी दी। इसी दौरान बालक की मां और बच्ची की दादी के बीच मारपीट भी हो गई। पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए बालक और बालिका का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। जांच के बाद पुलिस ने दोनों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करते हुए बच्ची को दादी के सुपुर्द कर दिया है। वहीं आरोपी बालक को उसके पिता को सौंप दिया गया है। आरोपी लड़के की इतनी कम उम्र होने और उसके द्वारा अंजाम दी गई रेप की वारदात को देखते हुए पुलिस समेत हर कोई हैरान है।