AAP के प्रदर्शन पर पुलिस का एक्शन- कार्यकर्ताओं की धरपकड़ शुरू
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से किए गए बीजेपी दफ्तर जाने के एलान को लेकर एक्शन में आई दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की घर पकड़ शुरू कर दी है। छावनी बने बीजेपी के दफ्तर पर जाने की कोशिश कर रहे आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है।
रविवार को भारतीय जनता पार्टी का हेड क्वार्टर पुलिस की छावनी बना हुआ है, जहां पर दिल्ली पुलिस के अलावा पीएसी तथा अन्य सुरक्षा विभागों के जवान भारी संख्या में तैनात किए गए हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से पार्टी नेताओं के साथ भाजपा के हेड क्वार्टर पर प्रदर्शन करने की घोषणा के मुताबिक प्रदर्शन से पहले भारतीय जनता पार्टी के हेड क्वार्टर पर जाने की कोशिश कर रहे आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक्शन लेने वाली दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदर्शन करने के लिए कोई परमिशन नहीं मांगी गई है। इसलिए आम आदमी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बीजेपी दफ्तर तक मार्च नहीं करने दिया जाएगा।