बिग बॉस विनर के खिलाफ पुलिस का एक्शन तेज-यूटयूबर किया तलब

बिग बॉस विनर के खिलाफ पुलिस का एक्शन तेज-यूटयूबर किया तलब

नोएडा। कुछ दिनों पहले ही राजस्थान पुलिस के हाथों यूट्यूबर को चलता कराने वाली नोएडा पुलिस अब एक्शन में आते हुए सांपों वाले मामले में उसने बिग बॉस विनर एल्विश यादव को तलब कर लिया है। नोटिस भेज कर एल्विश को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

मंगलवार को यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ एक्शन को तेज करते हुए नोएडा पुलिस ने बिग बॉस विनर एल्विश यादव को अब पूछताछ के लिए बुलाया है। जिसके लिए उसे विधिवत नोटिस जारी किया गया है। एल्विश यादव से पूछताछ और उसे दबोचने के बनाए गए प्लान का जिम्मा 7 टीमों को सौंपा गया है। एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस द्वारा जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी में स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में पांच आरोपियों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से 20 मिली लीटर जहर एवं कोबरा, अजगर तथा दो मुंहे सांप भी बरामद किए गए हैं।

इस मामले में मुख्य बात अभी तक यह रही है कि राजस्थान पुलिस द्वारा पिछले दिनों चेकिंग के दौरान फरार होना बताए गए एल्विश यादव को दबोच लिया था। लेकिन नोएडा पुलिस ने उसे चलता करने की बात राजस्थान पुलिस से कह दी थी। जानकारी मिल रही है कि एल्विश यादव को राजस्थान पुलिस के हाथों चलता कराए जाने के बाद मजे बवाल के बीच पुलिस द्वारा की गई जांच में एल्विश के नोएडा दिल्ली के फार्म हाउस में रेव पार्टी के भी साक्ष्य मिले हैं। इसके साथ ही आरोपियों के मोबाइल से टेलीग्राम एवं नाइजीरिया चैट एप के माध्यम से ड्रग्स की डील किए जाने की जानकारी भी मिली है

Next Story
epmty
epmty
Top