खतौली विधायक पर पुलिस का एक्शन- आचार संहिता मामले में मुकदमा दर्ज

खतौली विधायक पर पुलिस का एक्शन- आचार संहिता मामले में मुकदमा दर्ज

बागपत। भारतीय जनता पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार में शामिल होने के साथ लोकसभा चुनाव में एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही राष्ट्रीय लोकदल के खतौली विधायक के खिलाफ पुलिस द्वारा आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। खतौली विधायक के साथ तकरीबन एक सैकड़ा अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।

सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट के आरएलडी विधायक मदन गोपाल उर्फ मदन भैया के खिलाफ पुलिस द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

खेकडा थाना क्षेत्र के गांव अहमद नगर सचिवालय में बिना अनुमति के जनसभा करने के मामले को लेकर खतौली विधायक मदन भैया समेत 100 से भी अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लेते हुए थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि गांव अहमद नगर सचिवालय के भीतर राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी राजकुमार सांगवान के समर्थन में आयोजित की गई सभा में शामिल होने के लिए मदन भैया अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top