फिर हुआ जहरीली शराब कांड- तीन लोगों की हो गई मौत- मचा हड़कंप
सीवान। मुख्यमंत्री की ओर से लागू की गई शराब बंदी लोगों की जान को अपने साथ लेकर जा रही है और शराब तस्कर एवं अवैध शराब का निर्माण करने वाले लोग मालामाल हो रहे हैं। बिहार में एक बार फिर से हुए जहरीली शराब कांड में सीवान में दारू पीकर तीन लोगों की मौत हो गई है, मौत का आंकड़ा अभी बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है।
शुक्रवार को बिहार के सीवान में एक बार फिर से जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है।
लोगों का कहना है कि दारू पीकर मौत का निवाला बने तीनों लोगों ने शराब पार्टी आयोजित करते हुए जमकर दारू के जाम अपने हलक के नीचे उतरे थे। तबीयत बिगड़ने पर तीनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर जहरीले दारु पीने से बीमार हुए तीनों लोगों की जान नहीं बचा पाए हैं।
तीन लोगों की एक बार फिर से मौत होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों का अभी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। जिससे मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
मरने वालों में एक ही पहचान अमरजीत यादव के रूप में की गई है। उसकी पड़ोसी सोनी कुमारी ने बताया कि अमरजीत यादव बृहस्पतिवार की देर रात दारू पीकर आया था। शुक्रवार को सवेरे के समय उसे जब बेचैनी हुई तो वह उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।