53 मौत के बाद भी जहरीली शराब का तांडव जारी- अब यहां हुई 5 मौत

नई दिल्ली। छपरा में जहरीली शराब से हुई 53 मौत के बाद भी लगातार लोगों की जान जाने का सिलसिला चल रहा है। सीवान में जहरीली शराब के तांडव से 5 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। उधर बेगूसराय के तेघड़ा में भी एक व्यक्ति की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। गंभीर रूप से बीमार एक अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिहार के सारण में शुरू हुआ जहरीली शराब का तांडव अब राज्य के अन्य हिस्सों में भी फैलता जा रहा है। छपरा में जहरीली शराब पीने से हुई 53 लोगों की मौत के बाद अब सीवान में भी पांच लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि सीवान में जहरीली शराब के सेवन से 5 लोगों की मौत हो गई है। बेगूसराय के तेघड़ा में भी एक व्यक्ति जहरीली शराब के पीने से मौत के मुंह में चला गया है। गंभीर हालत के चलते एक अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर छपरा में हुए जहरीली शराब कांड के बाद अब एक नया खुलासा हुआ है कि यहां के थाने में जप्त की गई स्प्र्रीट के कैंटर से बड़ी मात्रा में स्प्रीट गायब है। माना जा रहा है कि थाने में खड़े कैंटर से गायब हुई स्प्र्रीट के माध्यम से ही यह जहरीली शराब बनाई गई थी जो अभी तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लगातार मौत का तांडव मचा रही है। कैंटर स्प्रीट निकाले जाने के सबूत के तौर पर ग्रामीणों द्वारा एक वीडियो बनाकर आबकारी विभाग के मुख्य सचिव के के पाठक को भेजा गया है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद हरकत में आए मुख्य सचिव ने जांच के लिए ज्वाइंट कमिश्नर कृष्णा पासवान और डिप्टी सेक्रेटरी निरंजन कुमार को मौके पर भेजा है। उन्होंने देखा तो जब्त की गई स्प्रीट के ड्रम खुले हुए पाए गए हैं और उसमें भरी स्प्रिट गायब थी। अब इसे सैंपल के लिए भेजा गया है।