RSS मुख्यालय पहुंचे PM मोदी ने हेडगेवार व गोलवलकर को दी श्रद्धांजलि

नागपुर। देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नागपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय पहुंचकर संगठन के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार एवं सर संचालक माधव सदाशिव गोलवलकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे और यहां उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार एवं दूसरे सरसंचालक माधव सदाशिव गोलवलकर यानी गुरु जी के स्मारक स्मृति मंदिर में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद दीक्षा भूमि पहुंचे प्रधानमंत्री ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार से पहले आखिरी बार 16 जुलाई 2013 को लोकसभा चुनाव 2014 की मीटिंग में शामिल होने RSS मुख्यालय आए थे।
वर्ष 2012 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक केएस सुदर्शन के निधन पर भी वे यहां आए थे। यह पहला मौका है, जब कोई प्रधानमंत्री RSS मुख्यालय के दौरे पर है।