PM मोदी को है फिक्र- तबीयत बिगड़ी तो फोन कर पूछा पप्पू चाय वाले का हाल

PM मोदी को है फिक्र- तबीयत बिगड़ी तो फोन कर पूछा पप्पू चाय वाले का हाल

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के अस्सी चौराहे पर चाय की दुकान करने वाले पप्पू की तबीयत बिगड़ने की जब प्रधानमंत्री को जानकारी हुई तो उनके दफ्तर से चाय वाले के बेटे के पास तुरंत फोन आया और पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की‌। स्वास्थ्य विभाग को प्रधानमंत्री के दफ्तर की ओर से चाय वाले को जरूरी इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल वर्ष- 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगने के लिए बाबा विश्वनाथ की नगरी में आए थे तो काशी के अस्सी चौराहे पर चाय की दुकान करने वाले विश्वनाथ सिंह उर्फ पप्पू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपनी दुकान पर मेजबानी की थी।

सोमवार को विश्वनाथ सिंह के बेटे मनोज सिंह ने बताया है कि 5 दिन पहले उनके पिता की तबीयत खराब हो गई थी। बुखार आने की वजह से शुक्रवार को हुई बेचैनी के उपरांत वह अपने पिता को मां आनंदमई अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। हालत में सुधार होने के बाद चिकित्सकों द्वारा उनके पिता को डिस्चार्ज कर दिया गया।

मनोज ने बताया है कि अब प्रधानमंत्री के दफ्तर के एक अफसर का मेरे पास फोन आया है। उन्होंने मेरे पिता के स्वास्थ्य के बारे में पूछा है। मैंने उन्हें बताया है कि मेरे पिता के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है और वह इस समय घर पर आराम कर रहे हैं।

उधर उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा है कि उन्हें वाराणसी में प्रधानमंत्री के संसदीय दफ्तर से विश्वनाथ सिंह से मिलने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ फोन आया है कि वह अस्पताल में उनकी उचित देखभाल करायें।

epmty
epmty
Top