PM ने AAP को फिर बताया आपदा-बोले आएंगे तो फिर खाएंगे

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी को फिर से आपदा करार देते हुए कहा है कि दिल्ली की जनता आपदा के खेल को जान गई है। पोल खुलने के बाद भाजपा की जीत पक्की करने को दिल्ली की जनता निकल पड़ी है।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात करते हुए आम आदमी पार्टी को फिर से आपदा करार देते हुए कहा है कि आपदा के खेल को दिल्ली की जनता जान गई है।
हार के डर की वजह से आपदा वाले रोज-रोज नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं, वे नारे लगाते हुए कहते हैं फिर आएंगे फिर आएंगे, लेकिन दिल्ली की जनता कहती है कि फिर आएंगे तो फिर खायेंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा है कि 5 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को पोलिंग बूथ तक पहुंचाना है, चाहे कितनी भी ठंड हो हमें सवेरे से ही मतदान को ऊंचाई पर पहुंचाना है, क्योंकि दिल्ली को आम आदमी पार्टी ने संकट में डाला हुआ है। इसलिए दिल्ली को आपदा से मुक्त कराना है।