PM हाउस जा रहे संजय सिंह एवं सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने रास्ते में ही रोका

PM हाउस जा रहे संजय सिंह एवं सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने रास्ते में ही रोका
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। शीश महल के मामले को लेकर गर्म हुई सियासत के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर जा रहे सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने रास्ते में ही घेराबंदी करते हुए रोक लिया है। रोके जाने पर आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा पर बुरी तरह से उबल पड़े हैं।

बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता सांसद संजय सिंह एवं मंत्री सौरभ भारद्वाज को मुख्यमंत्री के आवास में घुसने से रोकने के बाद अब प्रधानमंत्री हाउस जाते समय रास्ते में ही घेराबंदी करते हुए दोनों को रोक लिया है।

पुलिस के साथ हुई तीखी नोंकझोंक के बाद आम आदमी पार्टी के नेता पीएम हाउस के पास ही धरना देकर बैठ गए हैं। धरने पर बैठे मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि हमें भाजपा की पुलिस पीएम हाउस जाने से रोक रही है, सवाल इस बात का है कि वह क्यों नहीं चाहते की जनता प्रधानमंत्री के आवास को एक नजर भी देखें। संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2700 करोड रुपए में बने राजमहल में 300 करोड रुपए की कालीन बिछी हुई है और 200 करोड रुपए का झूमर लगा हुआ है।

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10-10 लख रुपए के पेन का प्रयोग करने के अलावा 6700 जोड़ी जूते एवं 5000 सूट का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा है कि हम इस बात को चाहते हैं कि राजधानी दिल्ली और देश में रहने वाले लोगों को सच्चाई का पता चल सके।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top