झाड़ियों के पीछे बना रहे थे लूट की योजना- अचानक आ गई पुलिस
लखनऊ। झाड़ियों के पीछे छिपकर बदमाश बड़ी लूट करने की योजना बना रहे थे। इसी बीच दबे पांव पुलिस झाड़ियों के पास पहुंच गई। पुलिस से अनजान बदमाश अपनी योजना को एक-दूसरे के साथ सांझा कर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों को अरेस्ट करके उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
लखनऊ के काकोरी थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह आज पुलिस बल के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि मछली मंडी के पीछे स्थित झाड़ियों में कुछ लोग छिपे हुए हैं, जो लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना पर दबे पांव पुलिस मौके पर पहुंच गई। उक्त लोग वार्ता कर रहे थे कि काफी दिन हो गये है कोई बड़ा माल हाथ नहीं लगा है, आज किसी बडी पार्टी को निशाना बनाते है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए लूट की योजना बना रहे चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शिवम श्रीवास्तव पुत्र विजय श्रीवास्तव निवासी थाना काकोरी, फाकिर उर्फ हैदर पुत्र मौ. साकिर निवासी सीतापुर, सनी रावत पुत्र पप्पू निवासी संतोष विहार, हरिओम गुप्ता उर्फ घोडा उर्फ गोलू पुत्र सुन्दर लाल निवासी ग्राम जेहटा बताये। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दो-तीन दिन पूर्व हरदोई रोड पर लूट की घटना की थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, चार कारतूस, एक मोबाइल, चाबी का गुच्छा, एक पेचकस, एक हथौड़ी, 8150 रुपये की नकदी व मारूति कार बरामद की है।
आरोपियों ने बताया कि उक्त कार का प्रयोग वे लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए करते थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों ने बताया कि वह लोगों को लिफ्ट आदि देने के बहाने कार में बैठाकर उनसे भी लूट की घटनाएं कारित करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपियों को अरेस्ट करने वाली टीम में एसआई मुन्नालाल, कांस्टेबिल नितिन राणा, अंकुर कुमार, सन्दीप कुमार, मोहित कुमार, नितिन कटियार, करन सिंह शामिल रहे।