अंतरराष्ट्रीय वन दिवस पर किया पौधारोपण- बताएं वृक्षारोपण के फायदे

मुजफ्फरनगर। अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस- 2025 के मौके पर जिला मुख्यालय पर राजकीय पुस्तकालय में वन और भोजन की थीम पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया गया और पौधा रोपण के विस्तार से फायदे बताए गए।

शहर के महावीर चौक स्थित राजकीय पुस्तकालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस" के अवसर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में "वन और भोजन" की थीम के साथ वृक्षारोपण किया गया एवम उपस्थित सभी लोगों को डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति द्वारा वन एवम उनका महत्व विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस* मनाने की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र एवम खाद्य और कृषि संगठन द्वारा वर्ष 2013 से की गई। उन्होंने बताया कि वन, पौधे, पेड़ हमें शुद्ध वायु, जल, भोजन, फल, फूल, सब्जियां, औषधि, आश्रय, छाया एवम ऊर्जा आदि हमारी महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूर्ण करते हैं।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवम मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन मे जनपद मुजफ्फर नगर मे निरंतर विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में कन्हैया पटेल प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग के मार्गदर्शन में फोरेस्टर दीपांजलि एवम रणजीत द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त आयोजन में रणवीर सिंह प्रभारी राजकीय पुस्तकालय, मुज़फ्फरनगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर वन विभाग, राजकीय पुस्तकालय स्टाफ एवम छात्राएं शामिल रही।