बाल बाल बची विमानों की टक्कर- चली जाती 300 यात्रियों की जान

बाल बाल बची विमानों की टक्कर- चली जाती 300 यात्रियों की जान

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया, जब विस्तारा एयरलाइंस के एक विमान को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई, जबकि उसी समय एक अन्य विमान रनवे पर उतरने की प्रक्रिया में था। अचानक मिले निर्देश के बाद उड़ान रद्द कर दिए जाने से एक बड़ा हादसा टल गया है।

दरअसल बुधवार को राजधानी दिल्ली के हवाई अड्डे से विस्तारा एयरलाइंस के एक विमान को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई थी। उसी समय एक अन्य विमान रनवे पर उतरने की प्रक्रिया में था। दोनों फ्लाइट को एक ही समय में लैंड करने और उड़ान भरने की अनुमति दे दिए जाने से उत्पन्न हुई स्थिति पर एटीसी का ध्यान चला गया।

जिसके चलते उन्होंने तुरंत मामले को कंट्रोल करते हुए ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को उड़ान भरने को तैयार विस्तार की उड़ान को रद्द करने का निर्देश दिया। उड़ान रद्द होने के बाद दिल्ली- बागडोगरा फ्लाइट तत्काल पार्किंग एरिया में वापस लौट आई। अफसर ने बताया है की फ्लाइट में एक बार फिर से ईंधन भरा गया था ताकि अगर पायलट को बागडोगरा में खराब मौसम का सामना करना पड़े तो वह वापस दिल्ली लौट आए। इसके अलावा विमान के ब्रेकिंग सिस्टम को भी चेक किया गया। एयरपोर्ट अफसर ने बताया कि अगर सही समय पर फ्लाइट टेक ऑफ कर रोकी नहीं जाती तो निश्चित रूप से एक बड़ा हादसा हो सकता था। उल्लेखनीय है कि विमानों की मानक संचालन प्रक्रियाओं के मुताबिक टेक ऑफ एवं लैंडिंग की प्रक्रिया के दौरान किसी भी अन्य विमान अथवा गाडी को वहां पर आवाजाही की अनुमति नहीं है।

epmty
epmty
Top