अयाज से शादी करने वाली जीवित बेटी का पिंडदान एवं मृत्यु भोज

जबलपुर। परिजनों के खिलाफ जाकर मुस्लिम युवक के साथ लव मैरिज करने वाली जीवित बेटी का परिजनों ने पिंडदान करने के बाद मृत्यु भोज कर दिया है। अयाज के साथ शादी करने पर युवती की मां ने कहा है कि बेटी ने हमारा सिर शर्म से झुकाया है इसलिए वह हमारे लिए हमेशा के लिए मर गई है। शहर के अमखेरा की रहने वाली 22 वर्षीय युवती द्वारा कुछ दिन पहले 25 वर्षीय मोहम्मद अयाज के साथ प्रेम विवाह रचाने वाली बेटी का परिजनों द्वारा पिंड दान करने के साथ-साथ मृत्यु भोज कर उसे अपने लिए मरा हुआ मान लिया है।

मुस्लिम युवक के साथ शादी करने वाली बेटी का विवाह का परिजनों को उस समय पता चला जब 10 दिन पहले कही से उनके हाथ बेटी की शादी के वलिमे यानी रिसेप्शन का कार्ड लगा। परिजन युवती के इस कदम से इस कदर नाराज हुए हैं कि उन्होंने उसे अपने लिए मरा घोषित कर दिया है। परिवार वालों ने जीवित बेटी की मौत की सूचना रिश्तेदारों एवं समाज के लोगों को देने के लिए बाकायदा शोक संदेश कार्ड छपवाया और अपनी बेटी की 2 अप्रैल को मौत होना बताते हुए उसके पिंडदान एवं मृत्यु भोज पर सभी को आमंत्रित किया।
युवती की मां ने कहा है कि बेटी ने झूठ बोला है कि उसकी शादी हमने कराई है और शादी में हमने दहेज दिया है। मैं उसके इस कदम से दुखी हूं और उसके पापा बुरी तरह से सदमे में है। इसलिये वह हमेशा के लिये हमारे लिये मर चुकी है।