एक और ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार पायलट एवं ट्रेनर हुए..

एक और ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार पायलट एवं ट्रेनर हुए..

पुणे। ट्रेनिंग सत्र के दौरान एक और ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। जानकारी मिलते ही मौके पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए टीमों को रवाना कर दिया गया है। पुणे में चार दिन के भीतर ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट के साथ हुआ यह दूसरा हादसा है।

रविवार को पुणे जनपद के गोजुबावी गांव के पास ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश होने की खबर मिल रही है। जिले की ग्रामीण पुलिस ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया है कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर टीमों को रवाना किया गया है।


क्रैश हुआ ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट एक निजी एवियशन अकैडमी रेड बर्ड फ्लाइट ट्रेंनिंग अकैडमी का होना बताया जा रहा है। ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश होने के इस हादसे में ट्रेनिंग पायलट एवं ट्रेनर बुरी तरह से घायल हुए हैं।

सवेरे 8.00 बजे के तकरीबन हुई इस घटना में घायल हुए दोनों लोगों को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट के क्रैश होकर गिरने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

Next Story
epmty
epmty
Top