शादी समारोह से लौट रही पिकअप व स्विफ्ट की टक्कर- तीन की मौत

गौतम बुध नगर। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे लोगों की महिंद्रा पिकअप एवं स्विफ्ट कार आपस में टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से चार लोगों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
महानगर के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के चोगानपुर गोल चक्कर के पास हुए हादसे में देवला गांव में आयोजित किए गए शादी समारोह से आंटी फॉर्म कुलेसरा वापस लौट रहे लोगों की पिकअप एवं स्विफ्ट कार की आपस में टक्कर हो गई।
इस दौरान हुई जोरदार आवाज को सुनकर चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल लोगों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। जहां असम के रहने वाले 32 वर्षीय से मोफीदुल, 35 वर्षीय अब्दुल रफीक एवं सुल्तान अहमद को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे में घायल हुए नौ लोगों में से चार को राजधानी सफदरजंग दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। घायलों एवं मृतकों के संबंध में जानकारी मिलने के बाद उनके परिजन मौके पर पहुंच गए।