काल बनकर दौड़ी पिकअप ने तीन बाइक रौंदी- तीन युवकों की मौत, चार गंभीर
देवरिया। फर्राटा भरते हुए तेज रफ्तार के साथ काल बनाकर दौड़ रही पिकअप ने अलग-अलग तीन बाईकों पर सवार 7 लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, गंभीर रूप से घायल हुए चार लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भयंकर था कि दुर्घटना करके भाग रही पिकअप के नीचे तीनों बाइक फंस गई।
जनपद देवरिया के पोखरभिंडा गांव के पास हुए हादसे को अंजाम देने वाली एक गैस एजेंसी की पिकअप गोरखपुर देवरिया मार्ग पर रॉन्ग साइड से होते हुए गौरी बाजार से बादलपुर की तरफ जा रही थी। पोखर भिंडा गांव के सामने रॉन्ग साइड में होने के बावजूद तेज रफ्तार के साथ दौड़ रही पिकअप ने बाइक पर सवार होकर आ रहे जीजा साले को टक्कर मार दी। इस हादसे में 24 वर्षीय साले रत्नेश पुत्र जयराम निवासी पोखर भिंडा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका 28 वर्षीय बहनोई राजू पुत्र सीताराम गंभीर रूप से घायल हो गया ।
हादसे के बाद पिकअप चालक स्पीड बढ़ाते हुए मौके से भाग निकला। कुछ दूर आगे जाने के बाद पिकअप ने तरकुलवा थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के रहने वाले 17 वर्षीय साहिल पुत्र समीर अंसारी और 24 वर्षीय दिलीप पुत्र विभूति प्रसाद को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। इस हादसे में दोनों की भी मौके पर ही मौत हो गई। भाग रही पिकअप ने आगे जाकर एक अन्य बाइक पर सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें घायल हुए एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि पिकअप में तीन बाइक फंस गई और उन्हें खींचते हुए पिकअप 200 मीटर दूर तक ले गई। काल बनाकर सड़क पर धड़ाधड़ दुर्घटना कर रही पिकअप को स्थानीय लोगों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। चालक की जमकर धुनाई की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से घायलों और पिकअप में फंसीं बाइकों को बाहर निकाला। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।