स्कूल बस की टक्कर से पिकअप चालक की मौत- एक छात्र समेत तीन अन्य....

स्कूल बस की टक्कर से पिकअप चालक की मौत- एक छात्र समेत तीन अन्य....

हरदोई। मल्लावा- संडीला मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे में स्कूल बस की पिकअप के साथ हुई आमने-सामने की टक्कर में पिकअप के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर अपनी बस को लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना में एक छात्र समेत तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को जनपद हाथरस के नगला टोयटा जाटोई का रहने वाला कृपाल मथुरा से साबुन पाउडर लादकर बिसवा सीतापुर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही स्कूल बस ने उसकी पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि पिकअप के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर कृपाल की मौके पर ही मौत हो गई।

इस दुर्घटना में स्कूल बस में सवार 13 वर्षीय स्टूडेंट सरनेम यादव, बस कंडक्टर 35 वर्षीय प्रमोद कुमार, 25 वर्षीय स्कूल कर्मचारी अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए सभी को हरदोई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप ड्राइवर कृपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top