ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे पर रास्ते की मांग को लेकर धरना

ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे पर रास्ते की मांग को लेकर धरना

जींद। हरियाणा के जींद जिले में जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे पर रास्ता देने की मांग को लेकर चाबरी, भिड़ताना, मोरखी, खरक रामजी समेत कई गांवों के लोगों का धरना आज भी जारी रहा।

धरने पर महिलाएं क्रमिक अनशन कर रही हैं। आज धरने पर मुख्यमंत्री के नुमाइंदे के रूप में रोशन लाल राणा पहुंचे। उन्होंने धरना कमेटी से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन लेते हुए आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा।

धरने की अध्यक्षता कर रहे सूबे सिंह ने कहा कि उनकी मांग अगर हाईवे पर चढ़ने के लिए रास्ता देने की है जिससे चाबरी, भिड़ताना, मोरखी, खरकरामजी, आसन, सिवाह, निडाना, हाडवा, कालवा समेत कई गांवों के लोगों को फायदा होगा। इसके अलावा चाबरी और भिड़ताना के बीच हाईवे के नीचे अंडरपास बनाये जाने की मांग भी है ताकि इन दोनों गांवों की कनेक्टिविटी पहले की तरह बरकरार रहे।

वार्ता

Heading

Content Area

Next Story
epmty
epmty
Top