फोन टैपिंग मामला -गहलोत के OSD क्राइम ब्रांच के सामने नहीं होंगे पेश

फोन टैपिंग मामला -गहलोत के OSD क्राइम ब्रांच के सामने नहीं होंगे पेश

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा फोन टेपिंग मामले में शनिवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं होंगे।

सूत्रों के अनुसार शर्मा ने ई मेल के जरिए नोटिस का जवाब देते हुए दो सप्ताह तक व्यक्तिगत कारणों से जयपुर से बाहर यात्रा करने में असमर्थतता जताई है। दो-तीन सप्ताह का समय देने की मांग की है। ज्यादा जरूरी होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूछताछ के लिए उपलब्ध होने की बात कही है। लोकेश शर्मा ने दिल्ली पुलिस को भेजे जवाब में कहा है कि दो-तीन सप्ताह के बाद जब भी दिल्ली क्राइम ब्रांच नई तारीख देगी, तब पेश हो जाऊंगा।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के परिवाद पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 25 मार्च को मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा और पुलिस अफसरों के खिलाफ फोन टैपिंग और ऑडियो वायरल करके छवि खराब करने के मामले में केस दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने चार दिन पहले ही लोकेश शर्मा को नोटिस भेजकर 24 जुलाई को 11 बजे पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था।

वार्ता





Next Story
epmty
epmty
Top