पेट्रोल पंप लूट वारदात -5 हज़ार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

पेट्रोल पंप लूट वारदात -5 हज़ार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

अलवर । राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट की वारदातों में फरार ईनामी बदमाश को आज गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार कस्बा निवासी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि तीन हथियार बंद युवक जो एक गाड़ी पर आए। उन्होंने पहले 1900 रुपये का पैट्रोल रवि मीना डीएसएम से भरवाया। रवि ने पेट्रोल के रुपये मांगने पर उन्होंने पिस्टल लगाकर रवि के 2280 रुपये छीनकर उसके सेल्सरूम तक लगाकर उन्होंने पप्पूराम मीणा से 31177 रुपये छीन लिए। फिर दूसरे सेल्समैन छोटेलाल मीणा से 2700 रुपये छीनकर गाड़ी में बैठकर अलवर दिशा की तरफ भाग गए।

इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी। मामले के शीघ्र खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया।

टीम ने अभियुक्त बागोड़ियान का बास, माचडी मालाखेड़ा निवासी मुस्ताक पुत्र सलेम खां को दस्तयाब कर बापर्दा गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर लूट की राशि एवं घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार की बरामदगी एवं अन्य अनुसंधान के लिए पुलिस कस्टडी में प्राप्त किया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top