बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले पेट कमिंग ने लिया क्रिकेट से ब्रेक
नई दिल्ली। बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस द्वारा क्रिकेट से लिए गए ब्रेक से सभी लोग बुरी तरह से चौंक गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले दिनों पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एवं धाकड़ तेज गेंदबाज पैट कमिंस द्वारा ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले क्रिकेट से ब्रेक लेने की जानकारी मिल रही है।
8 हफ्ते का क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले पेट कमिंस ने यह फैसला भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में खुद को तरोताजा रखने के उद्देश्य से लिया है। तकरीबन 2 महीने तक चलने वाली यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर 22 नवंबर से आरंभ होगी। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। 3 दशक बाद ऐसा मौका आया है जब ऑस्ट्रेलिया एवं भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत हासिल करने के लिए एक दूसरे के साथ भिड़ेंगे