परमिशन ली थी डोर टू डोर प्रचार की- कर डाली पंचायत घर में मीटिंग- अब...
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के टिकट पर जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट से इलेक्शन लड़ रही सुम्बुल राणा की ओर से ली गई परमिशन के मुताबिक चुनाव प्रचार नहीं करने की वजह से पूर्व सांसद समेत कई अन्य समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेंद्र नागर की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर इलेक्शन लड़ रही सुम्बुल राणा की ओर से रामराज थाना क्षेत्र के गांव लालपुर रेहकडा में डोर टू डोर कैंपेन की अनुमति ली गई थी।
लेकिन इस दौरान डोर टू डोर प्रचार करने के बजाय पूर्व सांसद कादिर राणा द्वारा 8 नवंबर को सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के समर्थन में रामराज थाना क्षेत्र के गांव लालपुर रेहकडा स्थित ग्राम पंचायत घर में मीटिंग की गई और समाजवादी पार्टी के प्रचार के लिए आयोजित की गई मीटिंग में सरकारी भवन का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया है की पूर्व सांसद का यह कृत्य भारत निर्वाचन की ओर से निर्धारित की गई आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।
उन्होंने बताया है कि सरकारी पंचायत घर में समाजवादी पार्टी की मीटिंग करने के संबंध में अब पूर्व सांसद कादिर राणा समेत 10 नामजद तथा 10- 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्राधिकारी जानसठ ने कहा है कि इस बाबत साक्ष्य के क्रम में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उनके आधार पर विधि संगत निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी।