ओयो होटलों को लेकर लोगों का बवाल- बोर्ड उतारकर लगाई आग- हंगामा...
मेरठ। रिहायशी कॉलोनीयों में घनी आबादी के बीच संचालित किये जा रहे ओयो होटल के खिलाफ लोगों का गुस्सा बुरी तरह से फूट पड़ा है। होटलों को लेकर हंगामा कर रहे लोगों की भीड़ ने ओयो होटल के बोर्ड को उतारकर आग के हवाले कर दिया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए किसी तरह समझा बुझाकर लोगों को शांत किया है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की दो पहिया रोड पर बनी अर्जुन पुरम कॉलोनी में आधा दर्जन से भी ज्यादा ओयो होटल खड़े कर दिए जाने से नाराज सैकड़ो पुरुष और महिलाएं इकट्ठा होकर दो पहिया रोड पर बने इन होटलों के बाहर पहुंचे और वहां पर जमकर हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
हंगामा कर रहे लोगों का कहना है कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की दो पहिया रोड पर 8 से भी अधिक ओयो होटल संचालित किये जा रहे हैं। जिनमें ओयो फ्रेंडशिप, ओयो रॉयल ग्रीन, ओयो मन्नत, ओयो देव, ओयो नेकी, ओयो साइन व ओयो लाॅटस होटल शामिल है।
प्रदर्शनकारियों में शामिल महिलाओं ने कहा कि होटल के अंदर छात्राएं एवं महिलाएं अपने दोस्तों के साथ खुलेआम बेशर्मी दिखाते हुए कूल्हे मटकाती हुई मौज-मस्ती करने आती है, जिसका क्षेत्र के लोगों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। कई बार होटल संचालकों को इन्हें बंद करने की बाबत चेताया भी जा चुका है, लेकिन कालोनी के भीतर होटल बंद नहीं किए गए हैं।
होटल संचालन से गुस्साए लोगों ने वहां पर लगे साइन बोर्ड फाड़ दिए और आग के हवाले कर दिये। पब्लिक को बुरी तरह से हंगामा काटते हुए देखकर कई होटल संचालक दुम दबाते हुए मौके से भाग खड़े हुए। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस पर आरोप लगाते हुए पब्लिक ने कहा है कि होटल मालिकों के दबाव में पुलिस एक तरफा कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने किसी तरह समझाकर लोगों को शांत किया है।