ट्रेनों के ना रुकने से परेशान पब्लिक का आंदोलन का ऐलान- दिया ज्ञापन
नौरोजाबाद। जनपद उमरिया के नौरोजाबाद स्थित रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त ट्रेनों के नहीं रुकने से परेशान पब्लिक ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर के महाप्रबंधक के नाम रेलवे स्टेशन मास्टर को सौंपें ज्ञापन में ट्रेनों का ठहराव नहीं होने पर आंदोलन का अल्टीमेटम दिया है।
रविवार को उमरिया जनपद के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर रेल गाड़ियों के ठहराव के लिए गठित की गई रेल रोको संघर्ष समिति द्वारा दक्षिण मध्य पूर्व रेलवे जोन बिलासपुर के महाप्रबंधक के नाम नरोजाबाद स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन कटनी और बिलासपुर के बीच एक मात्र स्टेशन है जहाँ से सबसे ज्यादा राजस्व सरकार को जाता है। इसके बाबजूद भी हमेशा ही सरकार के द्वारा नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन मे कोरोना काल के पूर्व जिन ट्रेनों का ठहराव होता था, उन ट्रेनों का ठहराव सरकार द्वारा कोरोना काल मे बंद कर दिया गया था।
कोरोना काल के बाद ज़ब स्थिति सामान्य होने के बाद जिन ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हुआ. उनमे से कुछ ट्रेनों का ठहराव ही रेलवे स्टेशन नौरोजाबाद में होता है। बाकी ट्रेनों का ठहराव आज तक नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन मे नहीं किया गया है। जिस कारण नौरोजाबाद और आसपास के क्षेत्र के लोग अपने आपको.ठगा महसूस कर रहे है। ज्ञापन में बताया गया है कि नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन लगभग सैकड़ों गांव का केंद्र बिंदु है। परंतु नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव न होने के कारण आने जाने वाले छात्रों को, मजदूरों को, मरीजी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके लावा भी नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन से एस ई सी एल का जोहिला एरिया भी लगा हुआ है जिसके अंतर्गत कई कोयला माइंस संचालित है। जहाँ पर देश देश के कोने कोने के लोग कार्य करते है और कॉलोनीयों में निवास भी करते हैं।
नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन मे ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण भी जोहिला एरिया के माइंसो मे कार्यरत श्रमिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके इसके अलावा नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन से महज 4 किलोमीटर दूर प्रदेश मे ख्याति प्राप्त ज्वाला धाम उचेहरा मंदिर भी है। माँ ज्वाला का दर्शन करने श्रद्धालु भारत के कोने-कोने से आते हैं। परंतु नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन मे ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण श्रद्धालुओं को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश