समस्याओं से ग्रस्त लोगों ने टांगा बैनर- लिखा यहां वोट मांगने नहीं आएं
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट के अलावा रामपुर तथा जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के साथ-साथ नगर निकाय चुनाव की गतिविधियां भी शुरू हो चुकी है। चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग अभी से मैदान में उतरकर मतदाताओं पर डोरे डालने में लग गए हैं। ऐसे में समस्याओं से ग्रस्त लोग भी नेताओं की कार्यशैली से तंग आकर अपने मोहल्ले में बैनर पोस्टर लगाने लग गए हैं, जिन पर लिखा है कि यहां पर वोट मांगने के लिए नहीं आएं।
दरअसल मुरादाबाद में नगर निगम की ओर से महानगर को स्मार्ट सिटी बनाने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। लेकिन समस्याओं से ग्रस्त पब्लिक नगर निगम की इस पोल को खोलने में लगी हुई है। महानगर की कृष्ण कॉलोनी की गली नंबर 3 में रहने वाले लोगों ने समस्याओं से त्रस्त होकर अब एक बैनर टांग दिया है, जिस पर साफ तौर से लिखा गया है कि कृपया यहां पर कोई भी व्यक्ति वोट मांगने के लिए नहीं आएं।
दरअसल मोहल्ले के लोग गंदगी, पानी और बिजली की रोशनी की समस्या को लेकर बुरी तरह से परेशान हैं। हिमगिरी वार्ड 8 में कूड़ा कचरा इस कदर फैला हुआ है कि वहां से निकलते समय सांस लेना भी दुश्वार हो जाता है। नगर निगम की ओर से यहां पर डस्टबिन तक नहीं रखवाये गए हैं जिससे कि रहने वाले लोग उसमें अपना कूडा कचरा डाल सकें। इसी तरह की अनेक समस्याएं लोगों के सामने मुंह बाए खड़ी हुई है। ऐसा नहीं है कि इलाके में नेताओं की कमी है बल्कि चुनाव के समय नेता लोग बड़ी संख्या में निकलकर आ जाते हैं और लोगों से बड़े-बड़े लोकलुभावन वादे करने के बाद गायब हो जाते हैं।