तीन राज्यों में लगे भूकंप के झटकों से हिले लोग- घरों से निकले बाहर

तीन राज्यों में लगे भूकंप के झटकों से हिले लोग- घरों से निकले बाहर

नई दिल्ली। देश के तीन राज्यों में एक बार फिर से आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। धरती के नीचे हलचल शुरू होते ही लोग दहशत के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटकों की तीव्रता अधिकतम 3.9 रही है।

शुक्रवार को भारत के कर्नाटक, गुजरात और मेघालय में आज सवेरे के समय धरती के नीचे हुई हलचल के बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का पहला झटका शुक्रवार की सवेरे तकरीबन 6 बजकर 52 मिनट पर कर्नाटक के विजयपुरा में महसूस किया गया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.01 मापी गई थी।

इसके बाद 8 बजकर 46 मिनट पर मेघालय के शिलांग में धरती के नीचे हलचल होते ही भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 3.8 रिक्टर स्केल पर होना बताई गई है।तीसरा झटका गुजरात के कच्छ में उस समय लगा, जब लोग अपने काम धंधे पर जाने के लिए या तो तैयार हो रहे थे अथवा घर से निकल चुके थे। गुजरात में 9:00 बजे आए भूकंप के झटको की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3. 9 मापी गई है। तीन राज्यों में लगे भूकंप के झटको से काफी समय तक लोगों के बीच अफरा- तफरी माहौल बना रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top