अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग- लगाया जाम

अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग- लगाया जाम

मसूरी। पहाड़ों की रानी कही जाने वाले मसूरी गोलूखेत के पानी वाला बैंड पर स्थानीय नागरिकों द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में जाम लगा दिया गया है। जिससे पहाड़ों की रानी में घूमने आए सैकड़ों पर्यटक जाम में बुरी तरह से फंस गए हैं। एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाते बुझाते जाम खोलने का आह्वान किया लेकिन लोग अतिक्रमण हटाओ अभियान पर रोक की मांग पर अड़े हुए हैं।

शनिवार को मसूरी कोलूखेत में स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में जाम लगा दिया गया। मसूरी देहरादून मार्ग पर अवैध रूप से बनाए गए रेस्टोरेंट, ढाबे और निर्माणाधीन होटलों के खिलाफ की जा रही प्रशासन की बुलडोजर की कार्रवाई के विरोध में स्थानीय नागरिकों द्वारा यह जाम लगाया गया है। एसडीएम सदर नरेश चंद्र दुर्गापाल प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने के लिए मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर जाम को खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन वह अतिक्रमण हटाओ अभियान रोकने की मांग पर अड़े हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top