बीजेपी सांसद को इलाके के लोगों ने दिखाए काले झंडे- लगाए आरोप

बीजेपी सांसद को इलाके के लोगों ने दिखाए काले झंडे- लगाए आरोप

नई दिल्ली। इलाके में काम नहीं कराने का आरोप लगाते हुए संसदीय क्षेत्र के लोगों ने बीजेपी सांसद का घेराव किया और उन्हें काले झंडे दिखाये। मतदाताओं का कहना था कि उन्होंने तीन बार बीजेपी सांसद को लोकसभा में भेजा है। लेकिन वह इलाके में कोई भी विकास के काम करवाने में असफल रहे हैं। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय जायसवाल बिहार के पश्चिमी चंपारण के दौरे पर पहुंचे थे। जैसे ही बीजेपी सांसद का प्रवेश बंजरिया ब्लॉक के एक गांव में हुआ तो विकास कार्य नहीं कराए जाने से बुरी तरह उबाल खाए इलाके के लोगों ने बीजेपी सांसद का घेराव करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए।

बीजेपी सांसद के गांव में आने का विरोध करते हुए काले झंडे दिखा रहे लोगों ने कहा कि उन्होंने तीन बार बीजेपी सांसद का समर्थन करते हुए अपने वोटो से जीत दिलाकर उन्हें लोकसभा में भेजा है। लेकिन वह क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य करवाने में सफल नही रहे हैं। ग्रामीणों ने बीजेपी सांसद से इस बात का लेखा-जोखा भी मांगा कि वह इस बात को उजागर करें कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में कहां-कहां और कौन-कौन से विकास के काम किए हैं।


गांव के लोगों ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी वोट हासिल करने के लिए सिर्फ हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर रही है। चुनाव में जीतने के बाद बीजेपी के सांसद और विधायक इलाके के लोगों को भूल जाते हैं और अपने घर में आराम से रहकर ऐशों आराम की जिंदगी व्यतीत करते हैं। हालांकि बीजेपी सांसद ने निर्वाचन क्षेत्र में कराए गए कार्यों के बारे में समझाने की कोशिश की, लेकिन गांव वाले उनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं हुए।

epmty
epmty
Top