दिल्ली जा रहे प्रजापति समाज के लोग पुलिस ने रोके- हंगामे से लगा जाम

दिल्ली जा रहे प्रजापति समाज के लोग पुलिस ने रोके- हंगामे से लगा जाम

गाजियाबाद। अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने समेत कई अन्य मांगों को लेकर भैंसा बुग्गी में सवार होकर राजधानी दिल्ली जा रहे प्रजापति समाज के लोगों को जब दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिया तो मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। दिल्ली पुलिस ने भैंसा बुग्गी एवं ट्रैक्टर ट्रालिया लेकर राजधानी में घुसने पर पाबंदी लगा दी। हंगामा होने से बॉर्डर पर जाम लग गया।

बृहस्पतिवार को प्रजापति समाज के लोग मेरठ से ट्रैक्टर ट्रॉली एवं भैंसा बोगी में सवार होकर देश की राजधानी दिल्ली में खुद को अनुसूचित जाति में शामिल करने के अलावा कई अन्य मांगों को लेकर केंद्र सरकार से गुहार लगाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही प्रजापति समाज के लोगों का काफिला दिल्ली यूपी बॉर्डर पर पहुंचा तो गाजीपुर बॉर्डर पर पहले से ही मोर्चा लगाए बैठी दिल्ली पुलिस ने भैंसा बोगी एवं ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर राजधानी में घुस रहे प्रजापति समाज के लोगों को रोक लिया और उनके राजधानी में घुसने पर पाबंदी लगा दी।

इससे प्रजापति समाज के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने दिल्ली यूपी बॉर्डर पर जाम लगा दिया। डीसीपी और एसीपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। काफी गहमागहमी के बाद तय हुआ कि प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर दिल्ली भेजा जाएगा। इसके बाद उन्हें दिल्ली पुलिस की बसों में बैठाकर जंतर मंतर के लिए रवाना किया गया। तब कहीं जाकर यह मामला शांत हो सका।

Next Story
epmty
epmty
Top