यहाँ किये लोगों ने भूकंप के तीव्र झटके महसूस- लोगों में फैली दहसत

यहाँ किये लोगों ने भूकंप के तीव्र झटके महसूस- लोगों में फैली दहसत

हैदराबाद। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बुधवार की सुबह भूकंप के तीव्र झटके महसूस किये गये। छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में पहली बार आज भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गयी। इस घटना में अभी तक कहीं से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं।

ये झटके आज दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा, सुकमा व बीजापुर जिले में महसूस किए गए। दहशत में बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहली बार है जब दक्षिण बस्तर में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। ऐसे में यहां लोगों में दहशत का माहौल है।

पहले तो लोग समझ नही पाए लेकिन बाद में जब समझ आया कि भूकंप आया है तो लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि दक्षिण बस्तर में इससे पहले कभी भी भूकंप नहीं आया था। ऐसे में भूकंप जैसी बात सोच भी नहीं सके लेकिन जब पता चला है कि ये झटके भूकंप के हैं तो अब लोगों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

बताया जा रहा है कि पड़ोसी राज्य तेलंगाना के मुलगु जिला भूकंप का केंद्र था। राहत की बात यह है कि भूकंप के इस झटके से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस बीच हैदराबाद से प्राप्त रिपोर्ट में कहा गया है कि तेलंगाना के मुलुगु जिले में आज सुबह भूकंप के तीव्र झटके महसूस किये गये।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) के अनुसार, हैदराबाद, रंगा रेड्डी, वारंगल, सिद्दीपेट, हनुमकोंडा और खम्मम सहित राज्य के विभिन्न जिलों में कई स्थानों पर सुबह करीब 07.27 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गयी। भूकंप का केन्द्र जमीन की सतह 18.44 उत्तरी अक्षांश और 80.24 पूर्वी देशांतर में 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

तेलंगाना के मौसम वैज्ञानिक ने ‘एक्स’ पर कहा, “पिछले 20 वर्षों में पहली बार राज्य में इतना शक्तिशाली भूकंप आया, जिसका केंद्र मुलुगु में था और तीव्रता 5.3 थी।” उन्होंने बताया कि राज्य भर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Next Story
epmty
epmty
Top