भूकंप के तेज झटके लगते ही लोगों की सांसे अटकी- सुनामी का अलर्ट
नई दिल्ली। धरती के नीचे हुई हलचल के तहत भूकंप के तेज झटके महसूस होते ही पब्लिक की सांस बुरी तरह से अटक गई। फिलहाल भूकंप के इन सको को लेकर अभी किसी मौत अथवा घायल होने की खबर नहीं है भूकंप के बाद जारी की गई सुनामी की चेतावनी को अब वापस ले लिया गया है रविवार की सवेरे रूस के भीतर भूकंप के तेज झटके महसूस होते ही पब्लिक अपने-अपने ठिकानों से निकलकर बाहर सड़क अथवा खुले मैदान में आगे रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता साथ दर्ज की गई है अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि रविवार की सवेरे रूस में आया भूकंप सतह से 18 मील यानी 29 किलोमीटर नीचे आया है। इसका केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क- कामचत्स्की से लगभग 63 मील यानी 102 किलोमीटर पूर्व में था।
भूकंप के तुरंत बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई जिसे बाद में वह कंपनी किसी की मौत या घायल नहीं होने की खबर के बाद हटा लिया गया है।