पूजा सामग्री की दुकानों में लगी आग से लोगों में दहशत- रिहायसी इलाके...
कानपुर। अस्थाई रूप से स्थापित की गई पूजा सामग्री की दुकानों में आग लगने से आसपास रहने वाले लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से दुकानों में लगी आग पर काबू पाया है।
महानगर के किदवई नगर में अस्थाई रूप से पूजा सामग्री की 40 दुकान स्थापित की गई है। तड़के के समय कटिया डालकर जलाई जा रही बिजली के चलते तारों में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से पूजा सामग्री की दो दुकानों में आग लग गई।
दुकानों से आग की लपटें एवं धुएं के बादलों को देखकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को उन्होंने घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने आग बुझाने की दो गाड़ियों के माध्यम से दुकानों में लगी आग पर काबू पा लिया
किदवाई नगर पुलिस के मुताबिक कटिया डालकर दुकानों में बिजली जलाई जा रही थी। फायर विभाग के मुताबिक प्रथम दृष्टया तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी है।