गुड फैक्ट्री में लगी आग से हलक में फंसी लोगों की सांसे- 20 लाख के...

बिजनौर। गुड बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग से उठ रही आग की लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास के लोगों की सांस हलक के भीतर ही अटक गई। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया है। गनीमत इस बात की रही है कि आग लगने की इस घटना में किसी की जान नहीं गई है। लेकिन तकरीबन 20 लाख रुपए के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है।
बुधवार को जनपद बिजनौर के नगीना देहात थाना क्षेत्र में स्थित शिव शक्ति इंडस्ट्रीज गुड फैक्ट्री में आग लग गई। जनरेटर में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया।
ग्राम ठंडा माईदास में स्थित फैक्ट्री में लगी आग से उठ रही ऊंची ऊंची लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर स्थानीय लोगों में आग की भयानकता की दहशत पसर गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने इस उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग पर पानी काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए।
इसी बीच फायर ब्रिगेड के जवान भी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए और घंटों की मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया।
गनीमत इस बात की रही है कि आग लगने के इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन इस अग्निकांड में तकरीबन 20 लाख रुपए के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। फैक्ट्री में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया है।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि फैक्ट्री में लगी आग पर नियंत्रण पाने में फायर ब्रिगेड के जवानों को काफी समय लगा, लेकिन टीम की त्वरित कार्यवाही से आग को आसपास की इमारतों तक फैलने से समय रहते रोक लिया गया।