उपद्रव के चौथे दिन शांति- घरों से निकले दो ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थर....
जोधपुर। सूरसागर इलाके में हुए उपद्रव के बाद चौथे दिन फिलहाल शांति है, लेकिन उपद्रव थमने के बाद भी माहौल बिगड़ने की साजिश रची जा रही है। ड्रोन से की गई सर्चिंग में कई घरों की छतों के ऊपर पत्थरों के ढेर जमा हुए मिले हैं। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाते हुए घरों की छतों पर इकट्ठा किए गए दो ट्रैक्टर ट्राली से भी ज्यादा पत्थर जप्त किए हैं। पुलिस अब इन मकान मालिकों के खिलाफ कार्यवाही करने में जुट गई है।
जोधपुर के सूरसागर में एक धार्मिक स्थल के गेट को लेकर हुए उपद्रव के बाद लगातार चौकसी बरत रही पुलिस की वजह से चौथे दिन इलाके में पूरी तरह से शांति दिखाई दे रही है। लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा इलाके का माहौल बिगड़ने की कोशिश लगातार की जा रही है।
इसका खुलासा पुलिस द्वारा ड्रोन के माध्यम से की गई सर्चिंग में हुआ है। ड्रोन से की गई सर्चिंग में जब इलाके के कई घरों की छतों पर पत्थरों के ढेर दिखाई दिए तो मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान चलाते हुए घरों की छतों पर इकट्ठा किये पत्थरों को बाहर निकलवाया। हालात ऐसे हुए हैं कि घरों की छतों पर इकट्ठा किए गए पत्थरों से दो ट्रैक्टर ट्रॉलियां भर गई। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी जोधपुर का माहौल बिगड़ने की साजिश रची जा रही है।
सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट से वीडियो के साथ झूठ कैप्शन लगाकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार यादव ने कहा है कि इस तरह के मामलों को लेकर अब पाकिस्तान से जुड़े एकाउंट्स की छानबीन की जा रही है।