बोले पवन खेड़ा- स्वाति मालीवाल मामले की हो जांच- सामने आए तथ्य

बोले पवन खेड़ा- स्वाति मालीवाल मामले की हो जांच- सामने आए तथ्य

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले की जांच कराने की डिमांड उठाते हुए कहा है कि इस मामले में तथ्यों को सबके सामने लाया जाना चाहिए।

शनिवार को आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के भीतर होना बताई जा रही मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा की गई मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार की गिरफ्तारी को लेकर कहा है कि कांग्रेस का रुख पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी स्पष्ट तौर पर उजागर कर चुकी है।

प्रियंका गांधी वाड्रा का कहना है कि देश में कहीं भी यदि किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार की कोई घटना सामने आती है तो पूरी कांग्रेस पार्टी उसे पीड़ित महिला के साथ खड़ी हुई है।

पवन खेड़ा ने कहा है कि स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में कानूनी प्रक्रिया चलनी चाहिए और जांच करते हुए सभी तत्वों को सभी के सामने लाया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के भीतर मारपीट का आरोप लगाते हुए सीएम के पीए रहे बिभव कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके चलते शनिवार को आई मेडिकल रिपोर्ट के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा विभव कुमार की गिरफ्तारी कर ली गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top