पटवारी का रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने के बाद उसे निलंबित किया गया

पटवारी का रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने के बाद उसे निलंबित किया गया

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा तहसील में एक पटवारी के रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने के बाद एसडीएम ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार वायलर वीडियो में जावर तहसील क्षेत्र के हल्का नंबर 13,14 के पटवारी अमित कुमार श्रीवास्तव कुछ लोगों से रुपए लेते दिखाई दे रहा है। पीड़ित के अनुसार रिकॉर्ड दुरुस्त करने के एवज में पटवारी ने रिश्वत मांगी थी। वीडियो सामने आने के बाद एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पैसे देते समय त्रिलोक सिंह नाम के व्यक्ति ने बनाया है। वीडियो सामने होने के बाद आष्टा एसडीएम आनंद सिंह रजावत ने तत्काल हल्का पटवारी अमित कुमार श्रीवास्तव को प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले की जांच करने के लिए जावर तहसीलदार को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top