ऑपरेशन में देरी से टूटा सब्र का बांध- मरीज ने बुला ली मेडिकल में पुलिस

ऑपरेशन में देरी से टूटा सब्र का बांध- मरीज ने बुला ली मेडिकल में पुलिस

मेरठ। ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती किए गए मरीज के इलाज में जब देरी की जाने लगी तो सब्र का बांध टूटने पर मरीज ने अस्पताल में पुलिस को बुला लिया। मरीज ने आरोप लगाया कि डॉक्टर बार-बार तारीख देने के बाद भी उसका ऑपरेशन नहीं कर रहे हैं और सर्जरी टाल रहे हैं।

दरअसल महानगर के गढ़ रोड पर स्थित लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में तारापुरी का रहने वाला 48 वर्षीय राजा नमक मैरिज कार्डियो सर्जरी विभाग में 9 फरवरी से भर्ती है।

मरीज का कहना है कि 9 फरवरी को परिजनों द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में चिकित्सकों को दिखाया गया था। इसके बाद 10 फरवरी को चिकित्सकों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कर मेडिकल कॉलेज के सुपर ब्लॉक स्थित विभाग में रेफर कर दिया गया था। उसी समय से वह अस्पताल में भर्ती है। मरीज का कहना है कि उसका इलाज कर रहे डॉक्टर शशांक पांडे उसे कई बार ऑपरेशन की तारीख दे सके चुके हैं लेकिन अभी तक उसका ऑपरेशन नहीं किया गया है।

मरीज का आरोप है कि मंगलवार को भी डॉक्टर द्वारा कई मरीजों को स्टैंट डाला गया था, लेकिन उसका ऑपरेशन करने के बजाय बुधवार तक के लिए उसकी सर्जरी टाल दिया गया है। यह बात राजा को जब नागंवार गुजरी तो उसने डायल 112 पर फोन करते हुए पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने उसे इमरजेंसी के बाहर बुलाकर उससे पूरे मामले की जानकारी ली और समझा बुझाकर वापस वार्ड में भेज दिया।

उधर डॉक्टर शशांक पांडे का कहना है कि मरीज की तीनों नसे ब्लॉक है, एक में सौ फ़ीसदी जबकि दो में 99% तक ब्लॉकेज है। उसे बाईपास सर्जरी की सलाह दी जा रही है। उन्होंने बताया है कि मेडिकल कॉलेज में बाईपास सर्जरी के ऑपरेशन की सुविधा नहीं होने की वजह से उसे रेफर करने को कहा जा रहा है। लेकिन वह बाईपास सर्जरी सर्जरी कराने को तैयार नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top