भरभराकर गिरा गंगा पर बन रहे पुल का हिस्सा- सामग्री को लेकर उठे सवाल

भरभराकर गिरा गंगा पर बन रहे पुल का हिस्सा- सामग्री को लेकर उठे सवाल

बुलंदशहर। वर्ष 2021 से गंगा नदी पर बन रहे पुल का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया है। गनीमत इस बात की रही है कि इस हादसे में किसी मजदूर की जान नहीं गई है। निर्माणाधीन ब्रिज के दो बीम गिर जाने के बाद अब पुल निर्माण में लगाई जा रही निर्माण सामग्री को लेकर सवाल खड़े किए जाने शुरू कर दिए गए हैं।

बुलंदशहर एवं अमरोहा को जोड़ने के लिए मडिया माली और बीरामपुर के बीच गंगा नदी पर वर्ष 2021 से बनाए जा रहे 1062.65 मीटर लंबाई के पुल का हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया है।‌ 8318.90 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जा रहे पुल निर्माण को लेकर शुरुआत से ही घटिया सामग्री का प्रयोग करने के आरोप लगाते रहे हैं।

लेकिन बताया जा रहा है कि लोगों के बार-बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों द्वारा निर्माण सामग्री को लेकर गंभीरता नहीं दिखाए जाने की वजह से ऊंचा गांव विकास क्षेत्र के मड़ैया माली गांव में निर्माणाधीन पुल के दो बीम भरभराकर नीचे गिर गए हैं। इस हादसे में तीसरा बीम भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

गनीमत इस बात कि रही है कि पुल का हिस्सा गिरने के इस बड़े हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुल के एक हिस्से के भरभराकर गिर जाने के बाद अब पुल निर्माण में इस्तेमाल की जा रही निर्माण सामग्री को लेकर राजनीतिक दलों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top