रेलवे ओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा- हाईवे का ट्रैफिक प्रभावित

रेलवे ओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा- हाईवे का ट्रैफिक प्रभावित

नई दिल्ली। पुणे- इंदौर हाईवे पर बने रेलवे ओवर ब्रिज का एक हिस्सा टूटकर गिर जाने से रेल गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हुआ है। ओवर ब्रिज का हिस्सा टूटकर गिरने से काफी समय तक मौके पर अफरा-तफरी माहौल बना रहा है।

बुधवार को हुए एक बड़े हादसे में महाराष्ट्र के मनमाड में पुणे- इंदौर हाईवे पर गाड़ियों के आवागमन के लिए बनाए गए रेलवे ओवर ब्रिज का एक हिस्सा टूटकर भरभराते हुए नीचे आ गिरा है।फ्लाई ओवर का हिस्सा गिरने के इस हादसे में कोई घायल तो नहीं हुआ है लेकिन ओवर ब्रिज का मलबा गिरने से पुणे- इंदौर रूट की गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

सड़क यातायात भी इस घटना से प्रभावित होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रूट डायवर्ट करते हुए गाड़ियों को अन्य रास्तों से होकर गुजारा है। मौके पर पहुंची राहत टीमों ने रेलवे ओवर ब्रिज के गिरे हिस्से के मलबे को हटाकर रेलवे एवं सड़क यातायात को सुचारु किया है। हादसे से काफी समय तक मौके पर हड़बड़ी के हालात बन रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top