पैरामिलिट्री फोर्स ने गांव पहुंचकर चलाई गोलियां 85 लोगों की मौत की खबर

पैरामिलिट्री फोर्स ने गांव पहुंचकर चलाई गोलियां 85 लोगों की मौत की खबर

नई दिल्ली। यौन शोषण के उद्देश्य से महिलाओं एवं लड़कियों का अपहरण करने के लिए गांव में पहुंचे पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों का जब गांव वालों ने विरोध कर दिया तो वह मौके से भाग गए। थोड़ी देर बाद बड़ी संख्या में गांव में पहुंचे जवानों ने स्वचालित हथियारों से गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसमें 85 लोगों की मौत होने का दावा किया जा रहा है।

रविवार को सूडान के अर्ध सैनिक बलों की ओर से किए गए जानलेवा हमले में 85 लोगों की मौत हो जाने की खबर मिल रही है, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। ग्रामीण पर गोली चलाने कि यह घटना उस समय अंजाम दी गई जब सेन्नार प्रांत के गलगनी इलाके के गांव में पहुंचे पैरामिलिट्री फोर्स रैपिड सपोर्ट के जवानों ने यौन शोषण के उद्देश्य से कुछ महिलाओं एवं लड़कियों का अपहरण करके ले जाने की कोशिश की।

लेकिन इकट्ठा हुए गांव वालों ने पैरा मिलिट्री के जवानों का विरोध कर दिया, जिसके चलते खुद को घिरा हुआ देखकर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मौके से भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर बाद ही बड़ी संख्या में कई गाड़ियों में सवार होकर गांव में पहुंचे पैरा मिलिट्री के जवानों ने मौके पर पहुंचते ही स्वचालित हथियारों से दनादन फायरिंग करनी शुरू कर दी।

हमले की इस घटना में महिलाओं एवं बच्चों समेत तकरीबन 85 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है। सूडान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हमले में 150 गांव वाले घायल हुए हैं।

epmty
epmty
Top