पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुई परेड

पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुई परेड

अजमेर, राजस्थान के अजमेर में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर पुलिस लाईन मैदान पर आज परेड का आयोजन किया गया।

देश की एकता एवं अखण्डता के लिये सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान की स्मृति में उनकी जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।

अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रूपिंदरसिंह ने बतौर मुख्य अतिथि परेड की सलामी ली और पुलिस के जवानों को एकता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने जवानों का आह्वान किया कि कैसी भी सि्थति में देश की एकता एवं अखण्डता को कायम रखना हम सब की जिम्मेदारी और नैतिक दायित्व है। कार्यक्रम में अजमेर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सागवान एवं जवानों ने शिरकत की।

Next Story
epmty
epmty
Top