पप्पू यादव का बिहार बंद- सड़क पर उतरे समर्थक- टायर जलाकर रोका रास्ता
![पप्पू यादव का बिहार बंद- सड़क पर उतरे समर्थक- टायर जलाकर रोका रास्ता पप्पू यादव का बिहार बंद- सड़क पर उतरे समर्थक- टायर जलाकर रोका रास्ता](https://www.khojinews.co.in/h-upload/2025/01/12/1973393-whatsapp-image-2025-01-12-at-112437bb30ef66.webp)
पटना। बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की ओर से बुलाए गए बिहार बंद के अंतर्गत राजधानी के अशोक राजपथ इसका असर दिखाई दे रहा है। री एग्जाम की डिमांड को लेकर सड़क पर उतरे युवाओं की भीड़ प्रदर्शन कर रही है।
रविवार को पूर्णिया सांसद की ओर से बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद बुलाया गया है। बिहार की राजधानी पटना और कटिहार में इस बंद का साफ असर दिखाई दे रहा है।
राजधानी पटना के अशोक राजपथ पर लोगों की आवाजाही बहुत कम दिखाई दे रही है, इलाके की दुकान बंद पड़ी हुई है। री एग्जाम को लेकर सड़क पर उतरे युवक नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं।
![](https://www.khojinews.co.in/h-upload/2025/01/12/1973394-whatsapp-image-2025-01-12-at-11244715f5900c.webp)
कटिहार के शहीद चौक पर छात्र युवा शक्ति के बैनर तले इकट्ठा हुए समर्थकों ने शहीद चौक पर सड़क को जाम कर दिया है।
पप्पू यादव ने बिहार बंद के समर्थन के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को आमंत्रण दिया है।