यूनियन बैंक में कागजात व अन्य सामान राख- आसपास में दहशत

गाजियाबाद। यूनियन बैंक के भीतर लगी आग से आसपास के लोगों में दहशत पसर गई है। बैंक में लगी आग की चपेट में आकर भीतर रखे कागजात व अन्य सामान जलकर राख हो गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर फाइटर्स की टीम बैंक के भीतर लगी आग के ऊपर काबू पाने में लगी हुई है। बुधवार को गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित यूनियन बैंक की शाखा में लोगों ने सबेरे के समय जब भीतर से धुआं निकलते हुए देखा तो भागदौड़ कर मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि बैंक में भीषण आग लगी हुई है जो निरंतर आगे बढ़ते हुए बैंक के समूचे हिस्से में फैल रही है।

दहशत में आये लोगों द्वारा मामले की जानकारी तुरंत पुलिस एवं फायर विभाग को दी गई। सूचना पाते ही एमएम डिग्री कॉलेज मोदीनगर के सामने स्थित यूनियन बैंक की शाखा पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आग बुझाने की गाड़ियों से बचाव एवं राहत का काम शुरू कर दिया है। यूनियन बैंक की जीटी रोड स्थित जिस शाखा में भीषण आग लगी है उसके आसपास अनेक घर और दफ्तर हैं। बैंक में आग लगने से आसपास के इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि यूनियन बैंक की शाखा में लगी यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हुई है। मौके पर मौजूद पुलिस व्यवस्था बनाने के लिए लोगों को घटनास्थल जाने से दूर रख रही है। आग में बैंक के महत्वपूर्ण तथा अन्य कीमती सामान जलकर तकरीबन पूरी तरह से राख हो चुका है।